जयपुर।प्रदेश में लगातार बढ़ रही सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी राजकीय और गैरराजकीय स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब 9 जनवरी से 13 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल खुलेंगे। इस विषय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) डॉ. मोहन लाल यादव ने आदेशों की पालना करने के लिए सम्बंधित अधिकारियो को आदेश दे दिए है। इन अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रो में ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक /प्राथमिक के सहयोग से इसकी पालना करानी है।
Tags additional collector RAJASTHAN school time change school timeing winter school timeing
Check Also
1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच
Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। लखनऊ के …