ओडिशा केंद्र के आईएएस अफसर मनोज आहूजा सीबीएसई के प्रमुख नियुक्त किये गए। हाल में फेरबदल में यह फैसला हुआ है। आहूजा इस समय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में विशेष निदेशक है । वह अनिता कारवाल की जगह लेंगे। अन्य फेरबदल में वी विद्यापति को एएसआई का और राजेंद्र कुमार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम का महानिदेशक बनाया गया
Tags मनोज आहूजा
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …