Sunday , December 3 2023
Home / News / India / चेन्नई ओपन में बोपन्ना की जोड़ी ने जीता खिताब

चेन्नई ओपन में बोपन्ना की जोड़ी ने जीता खिताब

चेन्नई में चल रही 2 लाख 47 हजार 480 डॉलर की राशि वाले चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत का चार लंबा इंतजार आखिर रविवार को खत्म हो गया। जब रोहित बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियन की भारतीय जोड़ी ने हमवतन पूरव राजा दिविज शरण को 6-3,6-4 से हराकर युगल खिताब जीत लिया। 1 घंटा और 6 मिनट चले मुकाबले में जीते बोपन्ना और जीवन की ये यहां यह पहली खिताबी जीत है। इसके साथ ही बोपन्ना ने अपना 11 साल पुराना दर्द भी दूर किया  जब वे 2006 में प्रकाश अमृतराज के साथ फाइनल में पहुच कर हार गए थे। इससे पहले भारत के लिएंडर पेस ने यांको टिप्सारेविच के साथ 2012 में यह खिताब जीता था।

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app