Home / Health / एड्स डे का आयोजन

एड्स डे का आयोजन

जयपुर 1 दिसम्बर। हाथ मिलाने, साथ में खाना खाने, या साथ में बैठने से एड्स नहीं होता, एड्स की जानकारी ही एड्स का सबसे बडा बचाव है, कुछ इसी तरह के विचारों से विद्याधर नगर स्थित बियानी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने छात्राओं को मेडिटेशन और योगा के बारे में जानकारी दी और कहा कि एड्स जैसी बिमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि हम इनके कारणों के प्रति जागरूक रहें। और हर चीज के बारे में जागरूक रहने के लिए जरूरी है कि हमारा मन एकाग्रचित हो, और एकाग्रचित होने का सबसे अच्छा उपाय है मेडिटेशन। कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सतीश गुप्ता ने एड्स के कारणों और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।

Check Also

घने मुलायम बालों के लिए अपनाये ये 5 टिप्स

घने मुलायम बालों के लिए अपनाये ये 5 टिप्स

Share this on WhatsApp आज के दौर में हर को अपने गिरते बालों को लेकर …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app