वर्ल्ड के सबसे बड़े पोत INS विराट की विदाई 55 साल बाद मुंबई।

मुंबई। भारतीय नेवी को पिछलेे 5 दशकों से अपनी सेवाएं दे चुके विश्व के सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को भव्य विदाई दी गई। कोच्चि तट से रविवार को सलामी के साथ नौसेना का विराट विदा कर दिया गया। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने विराट के साथ गुजारे क्षणों को याद किया। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस पोत को तीन नौकाओं से बांधकर विदाई समारोह के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

विमानवाहक पोत की अंतिम यात्रा के शुरू होते वक्त दक्षिण नौसैन्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल नदकर्णी के नेतृत्व में नौसेना के अधिकारियों ने कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के एर्नाकुलम व्हार्फ में विमानवाहक पोत को विदाई दी।

नौसेना ने आईएनएस विराट को आंध्र प्रदेश सरकार को सौंपने पर सहमति जताई है। गौरतलब है कि विराट देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत है और इसने 55 वर्षों तक नौ सेना में सेवा दी है।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …