Sunday , December 3 2023
Home / News / India / दिल्ली में सुबह छाया घना कोहरा, विमान और ट्रेन सेवा हुईं प्रभावित

दिल्ली में सुबह छाया घना कोहरा, विमान और ट्रेन सेवा हुईं प्रभावित

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते दो उड़ानें रद्द की गईं और अन्य 10 उड़ानों तथा 55 ट्रेनों के आवागमन में देरी हुई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग और पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, जिससे विमान और ट्रेन सेवा प्रभावित रहीं.

हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर दृश्यता न्यूनतम स्तर से नीचे जाने के बाद विमान सेवा गंभीर रूप से प्रभावित हुई. रनवे पर घने कोहरे के चलते कम से कम दो उड़ानें रद्द की गईं और 10 उड़ानों में विलंब हुआ. एयर इंडिया के अनुसार घने कोहरे के कारण दृश्यता में तेजी से गिरावट आई. विभिन्न हवाईअड्डों पर विमान करीब एक से चार घंटे की देरी से उड़ान भर रहे हैं. खराब मौसम के कारण 55 ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं और 22 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे हवा में 100 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गई और आज दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app