नई दिल्ली ! सरकार ने बुधवार को अहम फैसले लिए! आम बजट और रेल बजट इस साल से साथ पेश होंगे! दूसरा- बजट फरवरी के आखिरी दिन के बदले पहले सप्ताह में पेश होगा ! 1924 से रेल व आम बजट अलग अलग पेश होता आ रहा है! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि ” सरकार चाहती है बजट पेशी, चर्चा और फाइनेंस बिल पास कराने की प्रक्रिया 31 मार्च से पहले हो जाये ! ताकि 1 जून से लागु होने वाले बजटीय प्रावधान 1 अप्रैल से लागु हो!
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …