Breaking News

बाघांे को मिला सकून, मानसून मंे नेशनल टाइगर पार्क बन्द रहेगा

जयपुर। अंततः वन विभाग को अपना फैसला 20 दिन मंे ही वापस लेना पड़ गया। अब मानसून मौसम मंे राज्य के टाइगर रिजर्व नहीं खोले जाएंगे। 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक रणथंभौर टाइगर रिजर्व के एक से पांच जोन यानी नेषनल पार्क को बंद रखा जाएगा। जबकि 6 से 10 जोन अर्थात बफर क्षेत्र पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी खुला रहेगा। हालांकि इसको लेकर भी एनटीसीए ने आपति दर्ज करते हुए बंद करने को कहा है। फिर भी अभी तक के फैसले से मानसून मौसम मंे बाघांे को सकून भरा माहौल मिलेगा।

Check Also

बियानी नर्सिंग कॉलेज में आपदा प्रबंधन जागरूकता और मॉक ड्रिल कार्यशाला आयोजित

जयपुर। बियानी नर्सिंग कॉलेज ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), जयपुर के सहयोग से एक …