टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप टी20 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अब उसका मुकाबला 31 मार्च को वेस्ट इंडीज के खिलाफ है जिसे अफगानिस्तान हरा चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच विराट कोहली रहे।
किस बैट्समैन ने कितने रन बनाए
1. 160 रन के टारगेट का पीछा करने उरती टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
2.उसे पहला झटका 23 रन के टीम स्कोर पर लगा। शिखर धवन 13 रन बनाकर नाइल की बॉल पर ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए।
3.इसके बाद रोहित शर्मा (12) को शेन वॉटसन ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।
4.सुरेश रैना (10) को शेन वॉटसन ने नेविल के हाथों कैच आउट कराया।
5. युवराज सिंह (21) फॉक्नर की बॉल पर शेन वॉटसन के हाथों कैच आउट हुए।
6. युवी और विराट ने चौथे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 45 रन जोड़े।
7. इसके बाद का काम विराट और धोनी ने पूरा किया। दोनों ने 5.1 ओवर में 67 रन जोड़कर मैच में जीत दिला दी।
8.धोनी ने चौके के रूप में विनिंग शॉट लगाया।