तीन साल बाद मैरी कॉम ने सातवीं एशियन वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पांचवी बार स्वर्ण जीता मेरी कॉम सांसद रहते हुए एशियन चैंपियनशिप में मैडल जीते वाली देश की पहेली बॉक्सर है वे एशियन चैंपियन में पांच सवर्ण समेत ६ मैडल जीतने वाली एकमात्र बॉक्सर है जो की इंचियोन एशियन गेम्स में स्वर्ण जीत चुकी है उन्होंने हाल ही में फाइनल में उत्तर कोरिया की किम होन्ग मी को हराया
Check Also
जयपुर में फिटनेस के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन शुरू:स्थानीय सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, टू-व्हीलर की भी होगी जांच
राजस्थान के 83 फिटनेस सेंटर 1 अक्टूबर 2024 से बंद हो जाएंगे, क्योंकि सड़क परिवहन …