आरयू- सत्र 2017-18 की परीक्षाएं 8 मार्च से आरंभ

जयपुर, राजस्थान विश्वविद्यालय, सत्र २2017-18 की स्नातक परीक्षाएं 8 मार्च से आरंभ होंगी जो कि 1 जून तक जारी रहेंगी। स्नातकोत्तर की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी.के गुप्ता के अनुसार परीक्षा की सभी तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं। परीक्षा का शिड्यूल इस सप्ताह जारी किया जा सकता है। सभी डिप्लोमा परीक्षाएं २6 फरवरी से आंरभ होंगी। परीक्षाओं के लिए दौसा और जयपुर में सेंटर्स निर्धारित करने का कार्य किया जा रहा है।

Check Also

May 2024 Biyani Times Newspaper