Breaking News

प्रयागराज एक्सप्रेस बनेगी 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की सबसे प्रमुख ट्रेन प्रयागराज- नई दिल्ली विशेष गाड़ी भारतीय रेल की 24 एलएचबी कोचों वाली ऐसी पहली ट्रेन बनने जा रही है जो 25 नवंबर 2020 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से संचालित होगी. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे को 130 किमी प्रति घंटे या इससे अधिक की गति से 100 से अधिक ट्रेनें चलाने का गौरव प्राप्त है. इनमें भारत की सबसे तेज ट्रेन गातिमान एक्सप्रेस और भारतीय रेल की सर्वाधिक औसत गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वाली ट्रेन भी शामिल हैं.

इन नौ जोड़ी ट्रेनों में उत्तर मध्य रेलवे के प्राथमिक अनुरक्षण वाली 02417-18 प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहित उत्तर मध्य रेलवे में पूर्ण या आंशिक यात्रा के दौरान 130 किलोमीटर प्रति घंटा चलने वाली 08 जोड़ी महत्वपूर्ण पासिंग ट्रेनें हैं।

जिन आठ जोड़े अन्य ट्रेनों की गति में वृद्धि की गई है वो है उनमें 02559-60 मंडुआडीह-नई दिल्ली, 02419-20 लखनऊ-नई दिल्ली, 09038-37 बांद्रा-गोरखपुर, 09040-39 बांद्रा-मुजफ्फरपुर, 02565-66 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली, 02555-56 गोरखपुर-हिसार, 02553-54 सहरसा-नई दिल्ली और 02427-28 रीवा-नई दिल्ली एक्सप्रेस जो वर्तमान में विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित हो रही हैं।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …