जयपुर: मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को प्रदेश में ५५ पॉक्सो कोर्ट खोलने की स्वीकृति दे दी। जयपुर में ६, कोटा में ५, अलवर में ५, पाली में ३ और अजमेर, बारां, भरतपुर, उदयपुर, झालवाड़, भीलवाड़ा व बूंदी में २-२ तथा २३ जिलों में १-१ कोर्ट को स्वीकृति दी गई है। जयपुर में एक कोर्ट पहले ही स्थापित की जा चुकी है। ऐसे में जिले में ७ कोर्ट हो जायेंगे। राज्यभर में खुलने वाले इन नए न्यायालयों के लिए खुले कुल ६६० पद सृजित किए गए है। विधि विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगी।
 Biyani Times Positive News
Biyani Times Positive News  
   
   
   
  