Breaking News
Home / Creativity / Birthdays / जन्मदिन विशेष: जानें अभिनेत्री पूजा भट्ट के जीवन के कुछ अनसुने किस्से

जन्मदिन विशेष: जानें अभिनेत्री पूजा भट्ट के जीवन के कुछ अनसुने किस्से

 

राधिका अग्रवाल

पूजा भट्ट का जन्म 24 फ़रवरी 1972 को मुंबई में हुआ था। पूजा भट्ट एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री,निर्माता निर्देशक हैं। उनके पिता हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट हैं। उनकी माँ का नाम किरण भट्ट है। वह सोनी राजदान की सौतेली बेटी हैं। उनका एक भाई राहुल भट्ट और दो सतौली बहनें हैं-आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं। आलिया भट्ट एक फिल्म अभिनेत्रीं हैं और शाहीन भट्ट मशहूर भारतीय लेखिका है।

करियर

पूजा भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में टीवी फिल्म डैडी से की थी। इस टीवी फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। यह नाटक शराबी पिता और उसकी बेटी के रिश्ते पैर आधारित था। इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका अनुपम खेर ने अदा की थी। पूजा भट्ट को पहचान फिल्म दिल है की मानता नही से मिली थी। यह फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म के लिए पूजा को फिल्म फेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमे सड़क, जूनून, फिर तेरी कहानी याद आई, अंगरक्षक, चाहत नाराज जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

उनकी आखरी फिल्म बतौर अभिनेत्री एवरीबडी सेज आई एम फाइन थी। उसके बाद वह फिल्मों के निर्देशन और निर्माण पर ध्यान देने लगी। उन्होंने बतौर निर्देशक पहली फिल्म पाप का निर्देशन किया। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और उदित गोस्वामी नजर आयीं थी। फिल्म नें बॉक्सऑफिस पर औसतन व्यापार किया था। लेकिन फिल्म को आलोचकों द्वारा बेहद सरहाना मिली थी। उसके बाद वह अभी तक चार फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं- हॉलिडे,धोखा,कजरारे, जिस्म।

वैवाहिक जीवन :- पूजा ने अपने प्रेमी मुनीश मखीजा से सन 2003 में शादी की थी। जिन्हे उधम सिंह के नाम से जाना जाता है ये गोवा के रेस्तरां के मालिक होने के साथ साथ चैनल वी के होस्ट भी है। इनका वैवाहिक जीवन 11 साल तक चला फिर इनका तलाक हो गया था।

प्रसिद्ध फिल्मे :-

डैडी – 1991, दिल है की मानता नहीं (1991), सड़क (1991), सातवां आसमा (1992), जूनून (1992), फिर तेरी कहानी याद आयी (1993), सर (1993), पहला नशा (1993), तड़ीपार (1993), नाराज़ (1994), क्रांति क्षेत्र (1994), गुनहगार (1995), हम दोनों (1995 ), चाहत (1996), तमन्ना (1997)
कभी ना कभी (1998),सनम तेरी कसम (2009)

अवार्ड्स :-

• वर्ष 1991 में हिंदी फिल्म ‘डैडी’ के लिए “फिल्मफेयर लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर अवार्ड”
• वर्ष 1997 में हिंदी फिल्म ‘तमन्ना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का “राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार”
• वर्ष 1999 में हिंदी फिल्म ‘ज़ख्म’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए “नरगिस दत्त पुरस्कार”

Check Also

अंबानी परिवार की शादी में जाएंगे जयपुर के कलाकार:बिल गेट्स और जुकरबर्ग समेत दुनियाभर की हस्तियों को दिखाएंगे राजस्थान की खास आर्ट जयपुर2 घंटे पहले

Share this on WhatsAppएशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app