Breaking News

खिलाड़ी जो अकेले मैच पलट दें

तानिया शर्मा

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के दुनिया की टॉप 16 टीमें तैयार हैं। इन टीमों के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म के साथ आए हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले एक साल में कुछ खास नहीं रहा है।

हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने बल्ले और गेंद से किसी भी मैच का पासा बदल सकते हैं। यानी वे टूर्नामेंट के गेम चेंजर्स साबित हो सकते हैं।

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले 3 साल से आउट ऑफ फॉर्म थे, लेकिन इस साल एशिया कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया। कोहली का बल्ला टी-20 वर्ल्ड कप में खूब बोलता है। वो दो बार 2014 और 2016 में इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके हैं। वो टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 76.81 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी का औसत 50 से भी ज्यादा है।

विराट कोहली
विराट कोहली

2. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी के साथ उनकी बल्लेबाजी पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं। इस साल उन्होंने 23 मैचों में कुल 540 रन बनाए हैं। अगर ये खिलाड़ी चलता है तो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच को बदल सकता है। हालांकि, पिछला वर्ल्ड कप इस खिलाड़ी का कुछ खास नहीं रहा था। रोहित टी-20 क्रिकेट में चार शतक लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140.59 का है। ऐसे में अगर इस खिलाड़ी का बल्ला बोला तो भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे संकेत होंगे।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

3. सूर्यकुमार यादव

टी-20 क्रिकेट में पिछले 2 साल से ये खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में है। IPL में कहर बरपाने के बाद 2021 में उन्हें इंडियन टीम में मौका मिला। अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर में उन्होंने 34 मैचों में 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं। अपनी बेहतरीन फॉर्म के चलते वे टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं।

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

4. बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। पिछले साल वर्ल्ड कप में बाबर टॉप स्कोरर थे। उनकी फॉर्म इस समय काफी कमाल की है। बाबर इस साल 132.73 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह खिलाड़ी 138.55 के स्ट्राइक रेट से खेलता है, जो पाकिस्तान के लिए अच्छे संकेत हैं।

बाबर आजम
बाबर आजम

5. डेविड वार्नर

पिछले साल UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर ने शानदार प्रदर्शन किया था। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर-2 पर थे। इस साल अपने घर ऑस्ट्रेलिया में वह टीम को बैक टु बैक टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

6. मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 बैटर हैं। 2021 में रिजवान ने अपने बल्ले से 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में वे अपने टीम मेट बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट में उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े थे। इस साल भी वे अपने टॉप फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

7. ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में वे तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर थे।

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

8. जोस बटलर

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर इस साल धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे है। 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 189.01 का रहा है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में वे रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर थे। बटलर ने हाल ही में 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में 68 रन की शानदार पारी खेली थी।

जोस बटलर
जोस बटलर

9. वानिंदु हसरंगा

एशिया कप 2022 के हीरो वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के सबसे बड़े प्लेयर के रूप में नजर आ सकते हैं। एशिया कप में वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। साथ ही उन्होंने श्रीलंका के लिए कई मौकों पर रन भी बनाए। 2021 वर्ल्ड कप में वे हाईएस्ट विकेट टेकर थे। उन्होंने 8 मैचों में कुल 16 विकेट लिए थे। वे अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते है।

वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा

10. हार्दिक पंड्या

खराब फिटनेस के कारण पिछले साल नेशनल टीम से बाहर हुए हार्दिक पंड्या ने इस साल फिर जलवा बिखेरा है। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए IPL में अपनी टीम गुजरात को विजेता भी बनाया। उसके बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए हार्दिक पंड्या ने 2022 के 19 टी-20 मैच में 436 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

Check Also

जयपुर में फिटनेस के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन शुरू:स्थानीय सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, टू-व्हीलर की भी होगी जांच

राजस्थान के 83 फिटनेस सेंटर 1 अक्टूबर 2024 से बंद हो जाएंगे, क्योंकि सड़क परिवहन …