वाशिंगटन। मंगलवार को नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में वर्ष की पहली चहलकदमी की है। उन्होंने एक रोबोट की भुजा पर काम किया।अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस)के अभियान 54 के चालक दल ने अंतरिक्ष केंद्र के बाहर 6.5 घंटे बिताए। अंतरिक्ष में अपने कैरियर की पहली चहलकदमी करने वाले टिंगल ने स्पेस डॉट कॉम से कहा कि -‘यह आजीवन यादगार रहने वाला है और मैं वहाँ पहुंचने और काम करने को लेकर उत्सुक हूँ। दोनों अंतरिक्ष यात्रियो को कनाडॉर्म 2 की दो भुजाओ में से एक को बदलने का काम सौंपा था।
Tags International Space Station (ISS) ISS NASA NASA astronauts
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …