Breaking News

इस बार सवा लाख बेटियों को मिलेगा गार्गी पुरस्कार

जयपुर – राज्य में इस बार माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 411 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं गार्गी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य की इन प्रतिभावान बालिकाओं को 48.70 करोड़ रूपये की राशि के गार्गी पुरस्कारों का वितरण बसंत पंचमी पर 22 जनवरी को होगा। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए किये जा रहे प्रयासों के कारण राज्य में गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पहले प्रदेश में मात्र 44 हजार बालिकाओं को ही गार्गी पुरस्कार मिला था परन्तु इसके बाद गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं में निरंतर वृद्धि हुई है। इस बार यह संख्या 1,26,411 तक पहुंच गई।

Check Also

Jan. 2024 Biyani Times Newspaper