Breaking News

एकतरफा जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची धोनी एंड कंपनी

अंजलि तंवर

चेन्नई और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच से IPL 2021 फेज-2 का आगाज हो गया है। मैच की शुरुआत CSK के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। अनफिट रोहित शर्मा की जगह कीरोन पोलार्ड ने मुंबई टीम की कप्तानी की। CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

मुंबई के सामने 157 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 136/8 का स्कोर ही बना सकी और CSK ने 20 रन से मैच जीतकर अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही धोनी एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। चेन्नई की जीत में ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

मुंबई की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले छह ओवर में 41 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए। डी कॉक (17) के बाद दीपक चाहर ने अनमोलप्रीत सिंह (16) और शार्दूल ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव (3) की विकेट चटकाकर CSK को बड़ी कामयाबी दिलाई। इसके बाद ईशान किशन (11) भी कुछ खास चमत्कार नहीं दिखा सके और ब्रावो की गेंद पर आउट हुए।

पोलार्ड ने भी किया निराश

कीरोन पोलार्ड से टीम को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला भी शांत देखने को मिला और जोश हेजलवुड ने पोलार्ड (15) को LBW आउट कर CSK को पांचवीं सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में ब्रावो ने शानदार फील्डिंग करते हुए पंड्या (4) को रन आउट कर दिया। एडम मिल्ने और सौरभ तिवारी ने 7वें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। मिल्ने (15) रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए।

मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने अकेले संघर्ष किया और 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। IPL में उनका यह 8वां अर्धशतक रहा। साथ ही 2017 के बाद तिवारी की IPL में यह पहली फिफ्टी भी रही।

 

Check Also

जयपुर में फिटनेस के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन शुरू:स्थानीय सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, टू-व्हीलर की भी होगी जांच

राजस्थान के 83 फिटनेस सेंटर 1 अक्टूबर 2024 से बंद हो जाएंगे, क्योंकि सड़क परिवहन …