Breaking News
Home / News / India / लूडो और केंडीक्रश जैसे ऑनलाइन गेम्स से डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ा

लूडो और केंडीक्रश जैसे ऑनलाइन गेम्स से डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ा

यह खबर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें ऑनलाइन गेम्स खेलने का शौक है या जो ऑनलाइन गेम्स डाउनलोड करते है. क्यूंकि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है की फेसबुक जैसे मोबाइल एप ही नहीं कैंडीक्रश, लूडो और चेस जैसे ऑनलाइन गेम्स से भी यूज़र्स का डाटा आसानी से चुराया जा सकता है. फेसबुक से डाटा चोरी होने का मामला सामने आने के बाद साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने यह चिंता ज़ाहिर की है. देश में लाखों यूज़र्स रोजाना इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है लकिन उन्हें इस खतरे की ज़रा भी जानकारी नहीं है. इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन धारक सक्रिय है. ऐसे लोग रोजाना करीब 4 घंटे इन्टरनेट पर बिताते है. 2016 में इन्टरनेट यूज़र्स ने 600 करोड़ से ज्यादा एप डाउनलोड किये जबकि 2015 में यह आकड़ा 300 करोड़ ही था. इन आंकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है देश में एप और गेमिंग साइड्स का एरिया कितना बड़ा है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है आप सोचते है की कोई साईट मुफ्त है तो ऐसा नहीं है वास्तव में ये साइट्स आपकी सहमति से आपसे जानकारी लेती है और फिर उनका गलत इस्तेमाल करती है जिसकी आपको जानकारी भी नही होती है. डाटा सिक्योरिटी  काउंसिल ऑफ़ इंडिया का कहना है स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स में सबसे ज्यादा संख्या में युवा शामिल है जिन्हें टेक्नोलॉजी और प्लेटफार्म की जानकारी नहीं है जिस कारन वे ऐसी साइट्स का शिकार हो जाते है. एक्सपर्ट्स का कहना है की कोई भी एप डाउनलोड करते समय या किसी भी गेम को खेलते समय जाने अनजाने में अपना डाटा शेयर न करे इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app