विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार अर्धशतक (नाबाद 89 रन, 47 गेंद, 11 चौका, 1 छक्का) जड़ने के साथ ही अपने खाते में कई उपलब्धि जोड़ ली।
कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में न सिर्फ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया बल्कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए। अब कोहली ने 5 मैचों में 136.50 की औसत से 273 रन बनाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में यह कोहली का सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 89 रन) है।
Photo courtesy: (Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल के नाम हैं। तमीम ने 6 पारियों में 73.75 की औसत से 295 रन बनाए हैं।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में 273 रन बनाने के साथ ही पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड कप में 250 या अधिक का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में 319 रन बनाए थे।