जयपुर में ५५ पॉक्सो कोर्ट खोलने की स्वीकृति मिली..

जयपुर: मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को प्रदेश में ५५ पॉक्सो कोर्ट खोलने की स्वीकृति दे दी। जयपुर में ६, कोटा में ५, अलवर में ५, पाली में ३ और अजमेर, बारां, भरतपुर, उदयपुर, झालवाड़, भीलवाड़ा व बूंदी में २-२ तथा २३ जिलों में १-१ कोर्ट को स्वीकृति दी गई है। जयपुर में एक कोर्ट पहले ही स्थापित की जा चुकी है। ऐसे में जिले में ७ कोर्ट हो जायेंगे। राज्यभर में खुलने वाले इन नए न्यायालयों के लिए खुले कुल ६६० पद सृजित किए गए है। विधि विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगी।

 

Check Also

PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA को मिली बहुमत, 62 साल बाद मोदी के नेतृत्व में बना नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना संपन्न हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व …