Breaking News

13 व 14 जनवरी को बीकानेर में 25 वें अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

जयपुर। 25 वें अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन 13 व 14  जनवरी को बीकानेर में किया जाएगा। जिसमे ऊंटों का प्रदर्शन, लोककला व संस्कृति का प्रदर्शन और ऊंट कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में शामिल होने देश-विदेश से सैलानी  आएँगे। जैसलमेर के बाद बीकानेर के धोरो में ऊंट की सवारी और लोक कलाकारों के प्रदर्शन राजस्थान में विशेष स्थान रखते हैं। इसलिए ऊंट उत्सव बीकानेर में आयोजित किया जाता है।

जनवरी में होने वाले ऊंट उत्सव के लिए पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा  है। इस उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक भर्ती नैथाणी  ने कहा की-“पर्यटन मुख्यालय ने इस उत्सव के लिए 15  लाख रुपए मंजूर किए हैं।और हमने इस उत्सव की प्रचार व प्रसार सामग्री का वितरण करना शुरू कर दिया है।”

अगले सप्ताह तक बीकानेर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर इस उत्सव की रुपरेखा फाइनल कर दी जाएगी।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …