रीट परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर तक बढ़ी

अजमेर।  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2017) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह  बढ़ा दी गई है। इस विषय में रीट कॉर्डिनेटर मेघना चौधरी के मुताबिक अभ्यार्थी सम्बंधित वेबसाइट पर अब  4  दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और 7  दिसंबर तक परीक्षा आवेदन पत्र  भर सकेंगे। आपको बतादें  की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अब तक 8 लाख अभ्यर्थियों ने  आवेदन किये हैं।

Check Also

डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”

  जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …