Breaking News

डोनर परिवार 500 लोगों को करवा चुके हैं नेत्रदान

मानसा (नानक सिंह खुरमी)।  शहर में एक ऐसा परिवार है, जिसके तीन सदस्य हैं और तीनों ही समाजसेवी कार्यों से मानवता की सेवा कर रहे हैं। रक्तदान में दंपती नंबर वन है। लोग इन्हें डोनर परिवार के नाम जानते हैं। पति 12 बार स्टेट अवार्ड से नवाजे गए हैं, जबकि पत्नी तीन बार राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। रिटायरमेंट के बाद भी साइकिल से घूमते हैं और देहदान, रक्तदान व नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस डोनर परिवार के मुखिया संजीव कुमार पिंका हैं। बीकॉम तकशिक्षा हासिल करने के बाद एनएनएस विभाग में काम कर अपने समाजसेवी कार्यों की शुरुआत की। उनकी पत्नी हेमा गुप्ता ने 30 बार एवं उनके बेटे रिश्वर सिंगला जो अभी छात्र है, ने चार बार रक्तदान किया है।

Check Also

बियानी नर्सिंग कॉलेज में आपदा प्रबंधन जागरूकता और मॉक ड्रिल कार्यशाला आयोजित

जयपुर। बियानी नर्सिंग कॉलेज ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), जयपुर के सहयोग से एक …