Former CM Ashok Gehlot Attends Prof. P.C. Vyas Memorial Lecture at Biyani Girls College

Aditya Biyani
Jaipur, July 27, 2025 — Former Chief Minister of Rajasthan, Shri Ashok Gehlot, participated in the Prof. P.C. Vyas Memorial Lecture Ceremony held at Biyani Girls College, Vidyadhar Nagar, Jaipur. The event saw an enthusiastic gathering of students, educators, and distinguished guests.

The theme of the lecture was: “Educational Development in Independent India: Rajiv Gandhi’s Vision and the New Education Policy 2020.” Eminent speakers highlighted Rajiv Gandhi’s transformative vision for Indian education and drew parallels with the objectives of the National Education Policy 2020, which aims to prepare students for a globally competitive future.

During his visit, Mr. Gehlot also met the top management of the Biyani Group, including Assistant Director CS. Aditya Biyani and Principal Dr. Dhyan Singh Ghotwal. He appreciated the institution’s dedication to academic excellence and its ongoing efforts in promoting progressive education.

Aditya Biyani

The event marked a moment of pride for Biyani Institutions, serving as a vibrant platform for insightful discussion on policy, leadership, and the future of education in India.

बियानी गर्ल्स कॉलेज, विद्याधर नगर, जयपुर में आयोजित प्रो. पी.सी. व्यास मेमोरियल लेक्चर समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भाग लिया। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रहा और इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने “स्वतंत्र भारत में शैक्षणिक विकास: राजीव गांधी की दृष्टि और नई शिक्षा नीति 2020” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार राजीव गांधी की दूरदर्शी नीतियों ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए और वर्तमान नई शिक्षा नीति 2020 उसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है।

समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बियानी समूह के शीर्ष प्रबंधन से भी मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री आदित्य बियानी तथा प्राचार्य डॉ. ध्यान सिंह घोटवाल से सौहार्दपूर्ण बातचीत की और संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

यह आयोजन बियानी संस्थान के लिए एक गर्व का क्षण रहा, जिसमें शिक्षा के विकास, नीति निर्माण और नेतृत्व पर केंद्रित गहन विचार-विमर्श हुआ।

Check Also

अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए खुले हज़ारों स्टूडेंट वीज़ा स्लॉट्स

बड़ी खुशखबरी: भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में जाकर अपनी पढ़ाई करने का सपना साकार …