नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि देश में अगले एक सप्ताह में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा. बता दें कि शांतनु ठाकुर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मंच से ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में पूरे देश में सीएए लागू हो जाएगा.
Tags caa नागरिक संशोधन अधिनियम शांतनु ठाकुर
Check Also
Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength
Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …