भारत ने रचा इतिहास,अग्नि-4 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से की गई. बता दें परमाणु हथियार (nuclear weapon) ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमताओं में वृद्धि का प्रतीक है.  रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि परीक्षण 06 जून को शाम लगभग साढ़े सात बजे किया गया. परीक्षण के दौरान मिसाइल की तकनीकी, नेविगेशन, हमलावर टेक्नीक आदि मानकों की जांच की गई. यह परीक्षण ऐसे वक्त किया गया है जब भारत का चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद (border dispute) चल रहा है.

मिसाइल की खासियत

  1.  यह मिसाइल चार हजार किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम जमीन से जमीन पर प्रहार करती है.
  2. यह मिसाइल20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन है.
  3. यह मिसाइल एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है.
  4. इस प्रक्षेपण ने सभी परिचालन मापदंडों के साथ-साथ रक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को भी मान्यता प्रदान किया है.
  5. हर मौसम में यह मिसाइल अपने निशाने को ध्वस्त करने में कामयाब रही है.
  6. अग्नि4 मिसाइलमें पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर लगे हैं. इस मिसाइल की आधुनिकतम विशेषताएं उड़ान के दौरान आने वाली खामियों को स्वत: ठीक कर इसे दिशा निर्देशित करने में भी सक्षम है.
  7. स्वदेशीतौरपर विकसित रिंग लेजर ज्योरो एवं मिश्रित राकेट मोटर इसकी क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाता है.
  8. यहमिसाइलडेढ़ मीटर की ऊंचाई पर छोटे से छोटे लक्ष्य को भी पूरी तरह से ध्वस्त करने में सक्षम है.

अग्नि-4 मिसाइल

  1.    अग्नि-4 बैलिस्टिकमिसाइल, अग्निसीरीज के चौथे पीढ़ी की मिसाइल है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.
  2. भारत सरकार नई तकनीकों एवं क्षमताओं को अपनाकर अपने सामरिक मिसाइल शस्त्रागार को और मजबूत करने की प्रक्रिया में है.
  3. अग्निप्राइमअग्नि श्रृंखला की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है. बता दें यह एक कनस्तर आधारित मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है.

Check Also

Former CM Ashok Gehlot Attends Prof. P.C. Vyas Memorial Lecture at Biyani Girls College

Jaipur, July 27, 2025 — Former Chief Minister of Rajasthan, Shri Ashok Gehlot, participated in …