Breaking News

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती सीरीज

कटक। भारतीय क्रिकेट टीम ने उड़िसा के कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा कर सीरीज जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 381 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। लेकिन,इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 366 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया। ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 150 रन और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 134 रन बनाकर कप्तान विराट कोहली का भारतीय ग्राउंड्स पर जीत का सिलसिला बरकार रखा। कटक के बाराबती स्टेडियम में युवी और धोनी ने मिलकर 256 रन की साझेदारी की और भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरूवार को छह विकेट पर 381 रन पर पहुंचा दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने कप्तान इयोन मोर्गन (120) की अगुआई में खूब संघर्ष किया और अच्छा खेल दिखाया। लेकिन इंग्लैंड की टीम जीत से महज 15 रन ही दूर रह गई। इंग्लैंड ने 50 ऑवर में 8 विकेट पर 366 रन बनाए।

 

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …