Breaking News

सर्दियों के स्टाइलिश हेडगियर्स

विंटर्स में स्टाइलिश ऑउट फिट्स के साथ अगर हेडगियर्स को टीमअप कर लिया जाये तो ये आपकी पर्सनलिटी को ग्लैमरस बना देगा! मार्केट में कई तरह के हेडगियर्स मिल जायेगे! लेकिन किसी भी हैट और कैप को चूज करने से पहले अपने चेहरे  के शेप का जरूर ध्यान रखे!

स्क्वायर फेस– इस तरह के फेसकट में हैट पहनते हुए उसे थोड़ा टिल्ट कर ले ! चेहरे  को पतला दिखाने के लिए इर्रेगुलर शेप के ब्रिम्स  सेलेक्ट करे !

ओवल फेस – लार्ज ब्रीम के हैट इस फेस पर खूब फबते है ! ब्रीम की हाइट अपने कद के अनुसार रखे ! इस फेस पर आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर सकते है ! इसलिए बेझिझक हैट ट्राय  करे और दिखे स्टाइलिश !

डायमंड फेस – इस फेस कट वाले लोगो को थोड़े नैरो ब्रीम हैट्स का चुनाव करना चाहिए ! इन्हे वाइड हैट्स अवॉयड करने चाहिए! इससे चेहरा और चोडा दिखने लगेगा ! हैट ऐसा हो जो सिर पर पूरी तरह फिट हो !

ओब्लॉंग फेस– इस फेस कट के लिए फुल ब्रीम वाले हैट ही पहने !

Check Also

चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस …