Breaking News

दुनिया के सबसे बड़े विंड फार्म से यूरोप में मिलेगी अक्षय ऊर्जा

नीदरलैंड के उतरी सागर में  ऐसा आर्टिफिशियल लैंड बनाया जा रहा  है, जो की यूरोप के 8 करोड़ लोगो को अक्षय ऊर्जा  की आपूर्ति करेगा। यह लैंड  6 वर्ग किलोमीटर में फैला है.इसके दायरे में अपतटीय पवन चक्की लगाई जाएगी। यहां पर बंदरगाह के साथ ही हवाई पट्टी भी होगी। इस आर्टिफिशियल लैंड को  बनाने में कुल 11.07 हजार करोड़ रूपये की लागत आएगी।इस नार्थ सही विंड पवार हब में स्थायी कर्मचारियों की एक टीम होगी जो एक लम्बी केबल लाइन के जरिए शुरू में ब्रिटेन,निदरलैंड और बाद में डेनमार्क,जर्मनी,नॉर्वे और बेल्जियम के 8 करोड़ लोगो को निजली की आपूर्ति करेगा।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …