दुनिया के सबसे बड़े विंड फार्म से यूरोप में मिलेगी अक्षय ऊर्जा

नीदरलैंड के उतरी सागर में  ऐसा आर्टिफिशियल लैंड बनाया जा रहा  है, जो की यूरोप के 8 करोड़ लोगो को अक्षय ऊर्जा  की आपूर्ति करेगा। यह लैंड  6 वर्ग किलोमीटर में फैला है.इसके दायरे में अपतटीय पवन चक्की लगाई जाएगी। यहां पर बंदरगाह के साथ ही हवाई पट्टी भी होगी। इस आर्टिफिशियल लैंड को  बनाने में कुल 11.07 हजार करोड़ रूपये की लागत आएगी।इस नार्थ सही विंड पवार हब में स्थायी कर्मचारियों की एक टीम होगी जो एक लम्बी केबल लाइन के जरिए शुरू में ब्रिटेन,निदरलैंड और बाद में डेनमार्क,जर्मनी,नॉर्वे और बेल्जियम के 8 करोड़ लोगो को निजली की आपूर्ति करेगा।

Check Also

19 वां कल्पना चावला मेमोरियल अवॉर्ड समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष …