Breaking News

रणजी में समित ने रचा इतिहास

जयपुर। गुजरात के समित गोहले ने प्रदेश के एसएमएस में ओडिशा के खिलाफ ड्रा समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज समित ने 359 रन पर नाबाद रहते हुए कैरी द बैट का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । बता दें कि कैरी द बैट क्रिकेट की भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है जब सलामी बल्लेबाज एक छोर पर नोटआउट रहे, जबकि अन्य बल्लेबाज आउट हो जाएं । इसके साथ ही समित ने 117 पुराना कीर्तिमान तोड़ा है।  उन्होंने 723 गेंद खेलते हुए 45 चौके और 1 छक्के की मदद से 359 रन बनाए । अपनी इस यादगार पारी के साथ ही समित ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेटर बॉबी एबल का रिकॉर्ड भी तोड़ा। बॉबी ने साल 1899 में समरसेट के खिलाफ 357 रन बनाए थे।

 

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …