अगर आप चाहते हैं कि सब आपकी पर्सनालिटी के कायल हो जाएं तो आपको अपनी तरफ विशेष ध्यान देना होगा। अगर आप शर्ट पहनते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप फिटिंग की शर्ट पहनें, शर्ट खरीदने से पहले जरूर ट्राइ करें। ऐसा न हो कि शर्ट टाइट फिट हो और जब आप उसे पहनकर बैठें तो आप खुद का असहज महसूस करें। इसके अलावा अगर आप जैकेट पहनते हैं तो इसे पहनने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए। जैके ट के बीच के बटन हमेशा बंद होने चाहिए और सबसे नीचे के बटन को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए। शर्ट पहनते समय शर्ट की स्लीव्ज को फोल्ड करना भी आपको आना चाहिए, शर्ट को कफ के आकार में ही फोल्ड करना चाहिए। अगर आपने सूट पहन रखा है तो बैठते समय कोट के सारे बटन्स खोलकर बैठें। टाई को हमेशा बेल्ट के बकल से टच करते हुए बांधें। टाई न तो छोटी हो और न बड़ी हो।
Check Also
वार्षिकोत्सव में फैशन शो के जरिए दिखी कतरन से कारीगरी की झलक
अनुष्का शर्मा। जयपुर, । गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में वसुधैव कुटुंबकम की भावना …