देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधर के लिए शुरू की गई राष्ट्रीय संस्थागत ओवरआल रैंकिंग फ्रेमवर्क(एनआईआरएफ) ‘रेंकिंग 2018’ जारी की गई. ओवरआल और यूनिवर्सिटी श्रेणी के टॉप-100 में राजस्थान के दो संस्थानों ने अपनी जगह बनायीं है इनमे बिट्स पिलानी (25वे) और बनस्थली विद्यापीठ (91वे)पायदान पर है. इस रैंकिंग में बेंगलुरु का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस पहले पायदान पर रहा है. 2017 की रैंकिंग के अनुरूप पहले तीन पायदानों में कोई अंतर नहीं आया है. दुसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास और तीसरे स्थान पर आईआईटी बोम्बे काबिज़ है. यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में इंडियन इंस्टिट्यूट बेंगलुरु पहले स्थान पर है. जवाहरलाल नेहरु दुसरे और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है. 2017 में भी यही संसथान टॉप तीन पायदान पर काबिज़ थे. शीर्ष दो कॉलेजों में दिल्ली का मिरांडा और सेंट सटीफन दुसरे और तीसरे स्थान पर है. तीसरे नम्बर पर बिशप हेबर कॉलेज रहा है. ओवरआल रैंकिंग में चौथे स्थान पर आईआईटी दिल्ली और पांचवे स्थान पर आईआईटी खड़गपुर ने कब्ज़ा किया है. ओवरआल केटेगरी में एम्एनआईटी 125वे ,सेंट्रल यूनिवर्सिटी किशनगढ़ 154वे और राजस्थान यूनिवर्सिटी 179वे स्थान पर रहे. लॉ श्रेणी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर 5वे स्थान पर, फार्मेसी में बनस्थली 23वी रैंक पर, इंजीनियरिंग में बिट्स पिलानी 17 और एम्एनआईटी 52वे स्थान पर रहा.
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को मिला AI में शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार
जयपुर। फर्स्ट इंडिया एजुकेशन समिट 2025 (सीजन-7) के दौरान बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को आर्टिफिशियल …