Breaking News
Home / Youth / मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल : जानिए किसका बढ़ा कद और किसकी हुई छुट्टी

मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल : जानिए किसका बढ़ा कद और किसकी हुई छुट्टी

केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज फेरबदल और विस्तार किया गया। मोदी मंत्रिमंडल में आज कई नए चेहरे शामिल किए गए। मंगलवार को करीब 11 बजे मोदी कैबिनेट के नए मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई।

इन मंत्रियों को मिली कैबिनेट में जगह

  • प्रकाश सिंह जावड़ेकर का हुआ प्रमोशन। सबसे पहले शपथ ली। कैबिनेट मंत्री की संभालेंदे जिम्मेदारी ।
  • फुग्गन सिंह कुलस्ते ने राज्यमंत्री की शपथ  ली, नोट फॉरल वोट कांड में नाम आया था। मध्यप्रदेश के मांड्या से लोकसभा के सांसद है।
  • एस एस आहलूवालिया ने ली राज्मय मंत्री पद की शपथ । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद है। 1992, 2002, 2006 में राज्यसभा के लिए चुने गए है।
  • रमेश जिगाजिगानी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, कर्नाटक के बीजापुर से सांसद है, कर्नाटक सरकार में कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके है। 5 बार सांसद रह चुके हैं।
  • विजय गोयल को भी मिली मंत्री परिषद में जगह. राजस्थान से राज्यसभा सांसद, 2001 से 2003 तक वाजपेयी सरकार में मंत्री पद संभाल चुके है। 1996, 98,99 में लोकसभा के लिए चुने गए ।
  • रामदास अठावले ने राज्यसभा मंत्री पद की शपथ ली, बीजेपी के दलित कार्ड का काम कर सकते है। महाराष्ट्र में आरपीआई से सांसद, 1990 से 95 तक राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
  • राजेन गोहेन का मोदी कैबिनेट में शामिल, असम के नौगांव से बीजेपी के सांसद, राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • अनिल माधव दवे ने राज्यमंत्री की शपथ ली। मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद । नर्मदा नदी संरक्षण अभियान में सक्रिय । हिंदी में कई किताबें प्रकाशित हो चुकी है ।
  • पुरुषोत्तम रुपाला को राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है।  गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सासंद, सौराष्ट्र में प्रभावशाली पटेल नेता माने जाते है।
  • एमजे अकबर बीजेपी के राज्यसभा सांसद, राज्यमंत्री की शपथ ली । कई पत्र-पत्रिकाओं के संपादक रह चुके हैं।
  • कर्नाटक के बीजापुर से सांसद रमेश चंदप्पा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
  • राजस्थान के बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं। इन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
  • भाजपा सांसद जसवंत सिंह भभोर को भी मंत्रिपरिषद में एंट्री मिली। ये गुजरात के दादोह से सांसद हैं।
  • भाजपा सांसद महेंद्र नाथ पांडे भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। महेंद्र, गृहमंत्री राजनाथ  सिंह के गृह जनपद उत्तर प्रदेश के चंदौली से सांसद हैं।
  • कृष्णा राज ने राज्यमंत्री की शपथ ली। शहाजहांपुर से बीजेपी की सांसद, 2014 में पहली बार लोकसभा सांसद बनी थी।
  • गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुख मंडिया ने राज्यमंत्री की शपथ ली। 2002 से 2007 तक राज्यसभा के सांसद रह चुके है। युवा और अनुभव का समिश्रण माने जाते है।
  • अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री की शपथ ली। यूपी के मिर्जापुर से सांसद है, वाराणसी के रोहनिया से विधायक भी रह चुकी है। यूपी चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी दी गई। कुर्मा वोटबैंक पर पकड़।
  • सीआर चौधरी ने राज्यमंत्री की शपथ ली, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके है।
  • राजस्थान के पाली से बीजेपी के सांसद पी पी चौधरी ने राज्यमंत्री की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट, 2016 में पहली बार सांसद बने थे।
  • सुभाष राम राव भामरे ने राज्य मंत्री की शपथ ली। महाराष्ट्र के धुले से बीजेपी के सांसद। देश के बड़े कैंसर विशेषज्ञ माने जाते है। 2014 में पहली बार सांसद बने थे ।

Check Also

बियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppबियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app