तानिया शर्मा
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.79 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,901.62 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.75 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 17,868.10 पर पहुंच गया। सुबह 11.05 बजे बीएसई का सेंसेक्स 462 अंक की तेजी के साथ 60,182 अंक पर कारोबार कर रहा था।
बढ़ती महंगाई के बीच रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने आज केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीतियों की घोषणा कर दी। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 4 फीसदी पर यथावत रखा गया है। केंद्रीय बैंक ने लगातार 8वीं बार नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। दास ने कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है।
किन शेयरों में तेजी?
सेंसेक्स की कंपनियो में टाटा स्टील का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एलएंडटी, इन्फोसिस और एमएंडएम के शेयर भी लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और टाइटन के शेयरों में नुकसान था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 488.10 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 59,677.83 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 144.35 अंक या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,790.35 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल का हाल
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 82.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (prices of petrol and diesel) में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 103.54 रुपये पर चला गया जबकि डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।