कोई आपकी ज़िन्दगी में अहम हो,
जरूरी तो नहीं उससे आपका खून का रिश्ता हो,
कभी-कभी यह छोटी-छोटी खुशिया कितनी बड़ी हो जाती है,
और कभी-कभी इन खुशियों में अचानक आंसू भी झलक पड़ते है,
यह “मोहब्बत” ही तो है जो दो अजनबियों को क़रीब ले आती है,
और कभी-कभी वही अजनबी आपकी ज़िन्दगी बन जाता है,
और जब आप उसके आँखों में अपने लिए प्यार देखते है,
तो आप अपने आप को सारी दुनिया में सबसे खुश किस्मत इंसान समझते है,
लाख मुश्किलों के बाद भी यह ” मोहब्बत ” ही तो है जो आपको जोड़े रखती है ||
FAHIMA KHATRI
B.VOC (MASS COMMUNICATION) PART I