भारत में 12 जनवरी को लॉन्च होंगे सैटेलाइट कारटोसैट समेत,31अन्य सैटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के जनसंपर्क निदेशक देवी प्रसाद कार्णिक ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 में पीएसएलवी का यह पहला मिशन है।जिसके अंतर्गत अंतरिक्ष अभियान के तहत ध्रुवीय सैटेलाइट प्रक्षेपण यान, पीएसएलवी-सी40 के जरिए 31 सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगे।

इस मिशन में कारटोसैट-2 के अलावा भारत का एक नैनो सैटेलाइट और एक माइक्रो सैटेलाइट भी लॉन्च किया जाएगा। पहले इसके लिए 10 जनवरी का दिन तय किया गया था।कारटोसैट और अन्य उपग्रहों को ले जाने के लिए सुबह 9.30 बजे रॉकेट को लॉन्च करने का समय तय किया है।इनमें से 28 सैटेलाइट अमेरिका और पांच दूसरे देशों के होंगे। इस बार प्रस्तावित समय में देरी नहीं की जाएगी।रॉकेट को इसरो के स्पेसपोर्ट, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा।

Check Also

PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA को मिली बहुमत, 62 साल बाद मोदी के नेतृत्व में बना नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना संपन्न हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व …