Breaking News

सर्दी में भी बरकार रखें त्वचा की चमक

चमकती त्वचा खुबसूरती की पहली शर्त है लेकिन सर्दी की आहट आपकी त्वचा को रूखा बनाकर सुंदरता को ग्रहण लगा सकती है। सर्द हवाएं त्वचा से नमी सोख लेती है और उसे रूखा और बेजान बना देती है।

ऐसे में त्वचा को मोश्चराइज रखने के अलावा अन्य उपाय किए जाने भी जरूरी है जो त्वचा में चमक और क्रांति के साथ ही उसे मुलायम रखने में कारगर हो ।

  1.  ऊनी कपड़े पहनने से बचें –

नर्म हवादार कोटन की तुलना में ऊनी कपड़ों से खुजली और सुखी त्वचा होने का डर भी रहता है । इससे बचने के लिए अच्छा होगा कि इन कपड़ों के अंदर कॉटन के कपड़े पहने जाएं ताकि ड्राइनेस को बढ़ाने वाली खुजली – सुखनेपन से बचा जा सके।

  1. लगाएं क्रीम या ऑइंटमेंट –

तापमान गिरने के साथ माश्चराइजिंग के लिए गाढ़ी क्रीम या वेसलीन जैसे ऑइंटमेंट का उपयोग करें।

Check Also

चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस …