नई दिल्ली। आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं। पहले ही दिन आईआईटी कानपुर के 2 छात्रों को 2-2 करोड़ रूपए का ऑफर मिला है। दोनों स्टूडेंट कंप्यूटर साइंस ब्रांच से हैं । आईआईटी बीएचयू में ऑरेकल कंपनी ने एक स्टूडेंट को 1.2 करोड़ का ऑफर दिया है। वहीं माइक्रो सॉफ्ट और ऑरेकल ने आईआईटी स्टूडेंट की बेस सैलरी 1 करोड़ रूपए रखी है। वहीं सैमसंग ने 78 लाख रूपए और ऊबर इंटरनेशनल ने 75 लाख बेस सैलरी रखी है। इस प्लैसमेंट के दौरान जहां सैमसंग ने 10 स्टूडेंट को जॉब ऑफर किया है । इसमें पांच स्टूडेंट मुंबई, दो-दो कानपुर और दिल्ली आईआईटी से सलेक्ट किए गए हैं। गुरूवार को पहले दिन आईआईटी कानपुर में 100 स्टूडेंट को ऑफर लेटर दिए गए हैं। इनका औसत पैकेज 80 से 90 लाख रूपए है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …