आईटी रिटर्न: सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया है। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 थी। इनकम टैकस् डिपार्टमेंट ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है।
वहीं फिस्कल ईयर 2019-2020 के लिए टैक्स रिटर्न फाइन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।
आईटी रिटर्न से सम्बन्धित आईटी डिपार्टमेंट का ट्वीट
आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया है, “कोरोनावायरस संक्रमण के कारण टैक्सपेयर्स के सामने कई चुनौतियां है लिहाजा सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।”
रिफंड अमाउंट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 27 दिसंबर 2020 के बीच 1.33 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1,56,624 करोड़ रुपए रिफंड किए गए हैं।