Breaking News

गुगल एलो पर मिलेगा अपनी भाषा में जवाब के साथ ही स्मार्ट रिप्लाई

गुगल ने अपनी नई मैसेजिंग एप गुगल एलो के जरिए हिन्दी भाषी उपयोगकर्ताओं के लिए सोमवार से दो नए फीचर्स एड  किए हैं। ये फीचर है असिस्टेंट और स्मार्ट रिप्लाई । ये फीचर एंड्रायड और आईओएस वाले स्मार्ट फोन पर उपलब्ध होंगे। गुगल असिस्टेंट आपके सहयोगी की तरह ही काम करेगा जो आपकी भाषा के मुताबिक बात करेगा। आप अपनी चैट विंडो में चैट जारी रखते हुए एक साथ कई लोगों से टॉक कर सकतें हैं। आप चाहें तो इस एप से मौसम की जानकारी ले सकते हैं । इस पर असिस्टेंट आपकी लोकेशन के हिसाब से जानकारी देगा। साथ ही आने वाले वीक एंड का विकल्प भी सुझाएगा।

 

Check Also

अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए खुले हज़ारों स्टूडेंट वीज़ा स्लॉट्स

बड़ी खुशखबरी: भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में जाकर अपनी पढ़ाई करने का सपना साकार …