नोटबंदी के बाद देश में कैशलेस इकोनॉमी पर जोर दिया जा रहा है। वहीं देश में सबसे पहले इसे अपनाते हुए गोवा कैश लैस राज्य बनेगा । 15 लाख की आबादी वाले राज्य में सरकार ने कारोबारियों और ग्राहकों के लिए पेमेंट का नया सिस्टम तैयार किया है । 31 दिसबंर से नया सिस्टम शुरू इसके जरिए हर कोई दूध, अंडे और यहां तक की सब्जियां भी ऑनलाइन खरीद सकेंगे। मुख्य सचिव आर. के. श्रीवास्तव के मुताबिक नए सिस्टम के तहत हर कारोबारियों को बैंक से एमआई कोड प्राप्त होगा। हर दुकानदार और व्यापारी को यह कोड अपनी दूकान लगाना होगा। इससे छोटे कारोबारियों को फायदा होगा । वहीं पैसा सीधे ही बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा।
 Biyani Times Positive News
Biyani Times Positive News  
   
   
   
  