Breaking News

LokSabha Election Results 2024: जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं, प्रतापसिंह खाचरियावास को हराया

Jaipur Lok sabha Election Result 2024 : जयपुर। राजस्थान में भाजपा का पहली जीत के साथ खाता खुल गया है। जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। मंजू शर्मा ने करीब 3 लाख 24 हजार 96 वोटों से जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम को लेकर जयपुर भाजपा ऑफिस में भी जश्न का माहौल है।

Jaipur Lok sabha Election Result 2024 : राजस्थान में भाजपा का खुला खाता, जयपुर  सीट से मंजू शर्मा रिकॉर्ड वोटों से जीतीं | Jaipur Lok Sabha Election Result  2024 BJP Manju Sharma

कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाहर जमकर जश्न मना रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी से मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच मुकाबला हुआ हुआ। मंजू शर्मा को 834623 वोट मिले, जबकि प्रताप सिंह खाचरियावास ने 532127 मत हासिल किए। चुनाव में मंजू शर्मा ने जीत हासिल की है।
बहन-बेटी को प्यार दिया
जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने जयपुर शहर की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी बहन बेटी को प्यार और दिल से आशीर्वाद दिया है। वह जीत को लेकर पूरी तरीके से आश्वस्त थी।
5000 से ज्यादा कर्मचारी लगे काउंटिंग में
राजधानी जयपुर में दो जगह लोकसभा चुनाव की काउंटिंग हो रही है। राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि काउंटिंग में 5000 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है।

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …