जन्मदिन विशेष : जग्गू दादा के बारे में जाने कुछ अनसुने किस्से

80 के दशक के मशहूर अभिनेता जेकी श्रॉफ आज भी दर्शको के प्रिय अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में आई फिल्‍म ‘स्‍वामी दादा’ से की। जग्गू अपने अलग अंदाज के लिए फेमस थे। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम ‘ जयकिशन काकूभाई श्रॉफ ‘ हैं। बॉलीवुड फिल्मो के अलावा उन्होंने कई भाषाओं की फिल्‍मों में काम किया है। 1 फ़रवरी 1957 में महारष्ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले के गुजराती परिवार में हुआ उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। वे मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चाल में रहा करते थे। फ़िल्मों में आने से पहले इन्होने कुछ विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में भी काम किया था। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुडी कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे है।

करियर :- करियर की शुरुआत मैं जैकी श्रॉफ ने 1982 में आई फिल्म ‘स्वामी दादा ‘ से की थी। अगले साल(1983) सुभाष घई ने अपनी फिल्म ‘हीरो ‘ में लीड रोल पर कास्ट किया जिसमे हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई। इसके बाद जैकी ने कई फिल्मो मैं काम किया जिसमे उन्होंने सभी प्रकार की भूमिकाए निभाई।

प्रमुख फिल्मे :- जैकी श्रॉफ ने स्‍वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, यादें, लज्‍जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल, क्‍योंकि, भूत अंकल, भागमभाग, किसान, वीर, शूटआऊट एट वडाला, धूम 3, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, डर्टी पॉलीटिक्‍स , सूर्यवंशी,अतिथि भूतो भव :, रक्षा कवच ओम, राधे – यू मोस्ट वांटेड भाई आदि जैसी फिल्मो में काम कर बॉलीवुड में अपना परचम लहराया ।

वैवाहिक जीवन :- 80 के दशक में जैकी ने लम्बे समय से रही उनकी गर्लफ्रेंड आयशा दत्त से विवाह कर लिया। आयशा जो बाद में फ़िल्म एक फ़िल्म निर्मात्री भी बनीं। दोनों जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी भी चलाते हैं। जैकी श्रॉफ के 2 बच्चे हैं जिनमे बेटे टाइगर श्रॉफ (हेमंत जय )
और बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं और कृष्णा श्रॉफ भी जानीमानी प्रोडूसर हैं।

जग्गू दादा से जुडी बाते –

– 1990 के बाद वे लीड रोल से ज्‍यादा सह-अभिनेता के तौर पर मजबूत रोल में दिखने लगे।
– वो डायरेक्‍टर सुभाष घई ही थे जिन्‍होंने श्रॉफ को ‘जैकी’ नाम दिया था।
– उन्‍हें करीब 175 से ऊपर फिल्‍मों में काम किया है जिसमें हिन्‍दी, तमिल, बंगाली, तेलगु, मलयालम, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, ओडि़या फिल्‍में शामिल हैं।
– फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे।
– जैकी को फिल्‍म ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला तो वहीं फिल्‍म ‘खलनाय‍क’ के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार में सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामां‍कित किया गया। इसके अलावा भी कई बार उन्‍हें पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।
– 2007 में जैकी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष न्यायाधीश जूरी पुरस्कार से भी सम्‍मानित किया गया।
– फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे।
– फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें काम करते हुए लगभग चार दशक का वक्‍त हो चुका है।

अवार्ड :-

1990 : बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – परिंदा फिल्म
1994 : अवार्ड के लिये नाम निर्देशित किया गया – गर्दिश फिल्म
1994 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिये नाम निर्देशित – खलनायक फिल्म
1995 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – फिल्म 1942: ए लव स्टोरी
1996 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – फिल्म रंगीला
1997 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – फिल्म अग्नि साक्षी
2001 : नेगेटिव रोल में बेस्ट परफॉरमेंस का फिल्मफेयर के लिये नाम निर्देशित – मिशन कश्मीर
2002 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर के लिये नाम निर्देशित – यादें फिल्म
2003 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर के लिये नाम निर्देशित – देवदास फिल्म
2007 : इंडियन सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिये विशेष सम्माननीय जूरी अवार्ड मिला।

 

देविका श्रीवास्तव

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …