Breaking News
Home / Editorial / टी20 सीरीज में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

टी20 सीरीज में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार रात को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा. उन्होंने 63 गेंद पर 126 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. शुभमन गिल इस निर्णायक मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए. मैच के बाद उन्होंने अपने पहले टी20 शतक को लेकर प्रतिक्रिया दी. शुभमन गिल ने कहा, ‘अच्छा लगता है जब आप बहुत अभ्यास करते हो और फिर इसका फल ऐसा मिलता है. खुश हूं कि अपनी टीम के लिए यह बड़ी पारी खेली. हार्दिक भाई ने मुझसे कहा था कि जिस तरह से तुम बल्लेबाजी करते हो उसी अंदाज में खेलो, इसके अलावा कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है.’ शुभमन ने इस दौरान लगातार क्रिकेट खेलने से जुड़े सवाल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि किसी तरह की थकान होती है और मैं तीन फॉर्मेट में लगातार खेलकर खुश हूं.’

168 रन से जीती टीम इंडिया
अहमदाबाद टी20 में शुभमन गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी (44), सूर्यकुमार यादव (24) और हार्दिक पांड्या (30) ने भी तेज तर्रार पारियां खेलीं. इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 66 रन पर सिमट गई. डेरिल मिचेल (35) और मिचेल सेंटनर (13) के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. यहां हार्दिक पांड्या ने 4, अर्शदीप, उमरान और शिवम मावी ने 2-2 विकेट लिए.

 

गौरांग पालीवाल

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app