कॉन्फ्रेंस के चौथे दिन एमओयू किया साइन

विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आयोजित 17वीं बियानी इंटरनेशनल कांफ्रेंस में चौथे दिन बियानी शिक्षण समिति और निहोन सॉफ्टवेयर  प्रा. लिमिटेड, जापान के बीच एमओयू साइन किया गया । जिसमें आईटी की छात्राओं को इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा। जिसमें लिबिट सॉल्यूशन निहोन कंपनी द्वारा दिए गए असाइनमेंट को पूरा करने में छात्राओं की मदद करेगा। यह एमओयू कॉलेज के चैयरमेन डॉ राजीव बियानी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट डायरेक्टर डॉ मनीष बियानी और लिबिट सोल्यूशन के ऑनर आनंद सेठी के बीच साइन हुआ है। कांफ्रेंस के चौथे दिन इंटरग्रटिंग इनोवेशन बिज़नेस – आईटी मॉडल्स विषय पर चर्चा की गई।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हाइर एजुकेशन कांउसिल, सेक्रेट्ररी डॉ संजय लोढ़ा, डायरेक्टर पब्लिक सर्विस एंड एक्स ऑफिसो जॉइंट सेक्रेटरी ऑफ़ गवर्मेंट रेड्रेसल ऑफ़ पब्लिक ग्रीवान्सेस के डॉ ओम प्रकाश बैरवा(आईएएस), आरटीयू कोटा के डीन फैकल्टी अफेयर्स – डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के प्रोफेसर ए के द्विवेदी, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी फॉर्मर वाईस चांसलर एम एस वर्मा, कॉलेज के चैयरमेन डॉ राजीव बियानी डायरेक्टर डॉ संजय बियानी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट डायरेक्टर डॉ मनीष बियानी, कॉलेज डीन डॉ ध्यान सिंह गोठवाल  और प्रिंसिपल डॉ नेहा पांडे  ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

डायरेक्टर पब्लिक सर्विस एंड एक्स ऑफिसो जॉइंट सेक्रेटरी ऑफ़ गवर्मेंट रेड्रेसल ऑफ़ पब्लिक ग्रीवान्सेस के डॉ ओम प्रकाश बैरवा(आईएएस) ने बताया कि आईटी सेक्टर का योगदान वर्तमान समय में बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने अपने यंग इटर्नशिप प्रोगाम के बारे में विस्तार से समझाया। आरटीयूएकोटा के डीन फैकल्टी अफेयर्स – डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के प्रोफेसर ए के द्विवेदी ने बताया कि हर संस्थान में टेक्निकल कोर्सेस को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। जगन्नाथ यूनिवर्सिटी फॉर्मर वाईस चांसलर एम एस वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को इनोवेशन और क्रिएटिविटी पर ध्यान देना चाहिए तभी वह उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ सकते है। कॉमर्स और आईटी विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में 1 टेक्निकल सेशन,1 स्पेशल सेशन और ओरल प्रेजेंटेशन के सत्र का आयोजन किया गया।

Check Also

लोकसभा चुनाव में जीत पर दुनियाभर के देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को दी बधाई, जानें किस देश के नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव 2024 के नतीजे आ गए. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत …