Breaking News

भरतपुर में पहली मदर मिल्क बैंकिग सुविधा का शुभारंभ

भरतपुर के राजकीय जिला जनाना अस्पताल में गुरूवार से कम्युनिटी मदर मिल्क बैंकिग सुविधा की शुरूआत होने जा रही है। सामुदायिक मदर मिल्क बैंकिग सुविधा शुरू होने से जिले का कोई भी नवजात अब मां के दूध के दूध की कमी महसुस नहीं करेगा। राजकीय क्षैत्र में देश का यह पहला मदर मिल्क बैंक होगा जहां समाज के किसी भी वर्ग के जरूरतमंद प्रत्येक नवजात को स्वस्थ रखने के लिए मदर मिल्क निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।इस सुविधा के शुभारंभ से जिले में किसी भी नवजात को फॉर्मूला दूध,गाय,बकरी या अन्य किसी भी प्रकार का दूध पिलाने की मजबूरी दूर हो जाएगी।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …