दस वर्ष में बनेगा उत्तर प्रदेश उत्तम: पीएम मोदी

महोबा (जेएनएन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से सूखे की मार झेल रही बुंदेलखंड की धरती को तोहफा देने के लिए महोबा पहुंचे। वहां पर उन्होंने महारैली में घोषणा की कि हमको दस वर्ष का समय दें, हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना देंगे। मोदी ने कहा गुजरात यूपी वाले बुंदेलखंड से लोग काम को जाते हैं। हमने यूपी में राजनीति बहुत देखी है। अब यहां पर विकास कराना है। इसके लिए सपा व बसपा से बहार निकालिए।

उन्होंने कहा आल्हा ऊदल के साथ महाराजा छत्रसाल की धरती बुंदेलखंड के लोगों ने खून बहाया था। यह तो अनगिनत महानुभावों की धरती है।

Check Also

नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी, इस बार चौंकाने वाला रहा परीक्षा परिणाम

जयपुर: नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला …