Breaking News

नीट परीक्षा में पहली बार होगा एआई तकनीक का प्रयोग

अनुष्का शर्मा

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 5 मई को होगी। परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी। नीट परीक्षा में 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इतिहास में पहली बार परीक्षार्थियों की यह संख्या सर्वाधिक है। परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा।

एनटीए के राजस्थान नोडल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा में परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रहेगी। परीक्षा में पहली बार एआई का प्रयोग किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियाें का आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा। हाथों की बायोमैट्रिक व चेहरे की पहचान की जाएगी। उसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, हर रूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे से नजर रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जेमर भी लगाए गए हैं। ऑब्जर्वर सैटेलाइट फोन से ही अधिकारियों से बात करेंगे।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …