नीट परीक्षा में पहली बार होगा एआई तकनीक का प्रयोग

अनुष्का शर्मा

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 5 मई को होगी। परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी। नीट परीक्षा में 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इतिहास में पहली बार परीक्षार्थियों की यह संख्या सर्वाधिक है। परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा।

एनटीए के राजस्थान नोडल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा में परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रहेगी। परीक्षा में पहली बार एआई का प्रयोग किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियाें का आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा। हाथों की बायोमैट्रिक व चेहरे की पहचान की जाएगी। उसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, हर रूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे से नजर रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जेमर भी लगाए गए हैं। ऑब्जर्वर सैटेलाइट फोन से ही अधिकारियों से बात करेंगे।

Check Also

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 : शाहरुख, विक्रांत और रानी ने जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली,।  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र …