जयपुर। भूमध्यसागर से लगातार हो रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते प्रदेश के अधिकांश भागों में शुक्रवार से बादलों का मौसम शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को बादलों की आवाजाही के साथ कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं जताई गई है। वहीं थार में छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से हर तीसरे चौथे दिन भूमध्य सागर से विक्षोभ आकर जम्मू –कश्मीर में टकरा रहा है। इसकी नमी से लगातार बादल बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बादलों के मौसम की वजह से रात के तापमान में विशेष अंतर नहीं आएगा लेकिन दिन का पारा कम होने से सर्दी में इजाफा होगा।
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …